spot_img

Noble cause: अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा संचालित 150 बिस्तर वाला कोविड सेन्टर शुरू, जानिए प्रवेश प्रक्रिया

HomeCHHATTISGARHNoble cause: अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा संचालित 150 बिस्तर वाला कोविड सेन्टर...

रायपुर / अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा संचालित कोविड सेन्टर तैयार हो चुका है जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए 150 बिस्तर का इंतजाम किया गया है। बता दे कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना केस और बिस्तर की कमी को देखते हुए अग्रवाल समाज ने एक नेक पहल करते हुए अग्रसेन महाराज की जयंती को सेवा पर्व के रूप में मनाने का निर्णय किया था। जिसके तहत समाज के ही लोगो ने आर्थिक मदद कर इस अग्रबन्धु कोविड सेंटर का निर्माण किया है। बता दे कि यह सेंटर आम जनता के लिए निशुल्क होगा जिसमे प्रवेश के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा पारित पत्र को ही स्वीकार किया जायेगा।

भैयाजी ये भी देखे – AIIMS से जूनियर डॉक्टर का लैपटॉप हुआ चोरी, टैबलेट भी पार

प्रवेश निर्धारित नियमों के अधीन दिया जायेगा

1) केवल ए सिम्टोमेटिक मरीज को ही प्रवेश दिया जायेगा
2)कोई अन्य गम्भीर बीमारी जैसे अनियंत्रित bp ,शुगर ,किडनी या हार्ट की बीमारी नही होना चाहिए
3)आक्सीजन लेबल 95 से कम नही होना चाहिए
4)करोना पाजिटिव की टेस्ट रिपोर्ट होनी चाहिए
5)आधार कार्ड की कापी
6)उम्र 60 वर्ष से कम हो
60 वर्ष से अधिक आयु के केवल उन मरीजों को प्रवेश दिया जायेगा जिन्हें अन्य कोई समस्या न हो ।
७ पूरी भर्ती चिकित्सा मेडिसिन oxygen ( ज़रूरत पर ) भोजन आदि सारी सुविधाएँ समस्त समाज के लिए पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध हैं
8) मरीजों को सेन्टर में अनुशासित एवं मर्यादापुर्ण आचरण करना और समस्त नियमों का पालन आवश्यक है.

भैयाजी ये भी देखे – IPS पुरुषोत्तम शर्मा के बचाव में उतरी प्रेमिका, पत्नी के खिलाफ़…

इसके साथ ही सीएमओ रायपुर ने अग्रवाल बंधू के लिए कुछ बिस्तर की छूट दी है जिसके तहत अग्रबन्धु निम्न नंबर पर संपर्क कर कोविड सेन्टर में भर्ती हो सकते हैं। 8518030002 ,8518030003