spot_img

अब बुजुर्गों-दिव्यागों को घर पर दिया जाएगा कोरोना का टीका

HomeNATIONALCOUNTRYअब बुजुर्गों-दिव्यागों को घर पर दिया जाएगा कोरोना का टीका

वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों को आसानी से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दिलवाने में मदद करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में घर-घर टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कुछ दिन पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश जारी किया गया था जिसके बाद उन्होंने जरूरी इंतजाम करने शुरू कर दिए थे।

पूर्वी चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को बताया कि जो लोग घर-घर टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें टोल फ्री नंबर 18003456624 पर कॉल करना होगा। इसके बाद टीम लाभार्थियों के घर तक पहुंचेगी और उन्हें टीका लगाएगी। इस दौरान टीम कम से कम 15 मिनट तक वहीं रहेगी और इसके बाद फोन पर उनसे संपर्क में रहेगी।

गया जिले में करीब 43,000 विकलांग और लगभग 2 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं। वहां के डीएम अभिषेक सिंह के मुताबिक ‘एक बार जब ऐसे लोग हमसे संपर्क करेंगे तो हम अपनी टीमों को टीका एक्सप्रेस से भेजेंगे । एक ही रूट पर रहने वालों को एक ही दिन में टीका लगाया जाएगा।’

हालांकि कुछ अफसरों का मानना है कि डोर टू डोर टीकाकरण सुविधा टीकाकरण प्रक्रिया से अभियान में देर हो सकती है। क्योंकि इसके लिए अतिरिक्त समय के साथ ज्यादा कर्मियों की भी जरूरत पड़ेगी।

बिहार में टीके की अब तक एक करोड़ से ज्यादा डोज

बिहार में गुरुवार शाम तक लाभार्थियों को कोविड -19 टीकों की 1,78,71,009 खुराकें दी गईं। इनमें से 1,53,21,214 लोगों को पहली और 25,49,795 लोगों को दूसरी खुराक मिली है। इसमें लगभग 44% लोग 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में, 28.94% 45 से 60 वर्ष के समूह में और 27.59% 60+ वर्ष वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम बिहार को कोविशील्ड की 9.59 लाख डोज की खेप मिली है।