spot_img

मालवीय रोड, गोलबाजार में निगम की कार्यवाही, दुकानों के हटाए कब्जे, ठोका जुर्माना

HomeCHHATTISGARHमालवीय रोड, गोलबाजार में निगम की कार्यवाही, दुकानों के हटाए कब्जे, ठोका...

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के नगर निवेश विभाग ने शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में कब्ज़ा मुक्त करने अभियान चलाया। इस अभियान में निगम की टीम ने सिटी कोतवाली, गोलबाजार, मालवीय रोड, जयस्तम्भ चौक, बैजनाथपारा समेत विभिन्न स्थानों में अभियान चलाकर सड़क से कब्ज़े हटाए। इन इलाकों में से सड़क पर लगाई गई दुकानों के सामान को ज़प्त भी किया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : रायपुर मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, एक आदमी लगा दी दो…

निगम अफसरों ने बताया कि शहर के मुख्य बाज़ारों में अभियान चलकर सड़कों में दुकानों के लगाए गए सामानों को हटाने और जप्ती बनाने एक अभियान चलाया गया है।

आज की कार्यवाही में 100 से ज़्यादा दुकानों के कब्जे हटाए गए है। जनहित में जनसुविधा हेतु निगम आयुक्त के निर्देश पर ये कार्यवाही नगर निवेश विभाग की टीम ने की है।

भैयाजी ये भी पढ़े : धरमलाल कौशिक का तंज़, कांग्रेस का घोषणा पत्र भी झूठ, उसे…

इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क पर कब्जा जमाकर रखे गये सामान, केबल वायर, कपड़ों आदि की कड़ाई के साथ यातायात व्यवस्था सुधारने जब्ती की गई। इस अभियान के तहत बाजार क्षेत्र में तीन निर्माणाधीन भवनों के भवन स्वामियों से सड़क पर भवन सामग्री पाये जाने पर निगम की टीम ने कुल 9000 रूपये का जुर्माना करने की कड़ी कार्यवाही की है।