spot_img

शराब के ग्राहक को डिलीवरी देने जा रहे थे, पुलिस ने दबोचा…33 हज़ार का माल जप्त

HomeCHHATTISGARHशराब के ग्राहक को डिलीवरी देने जा रहे थे, पुलिस ने दबोचा...33...

रायपुर। राजधानी के थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में शराब की डिलीवरी के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे तीन आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे शराब की अवैध बोतल समेत नक़दी भी बरामद हुई है।

एसएसपी रायपुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की तस्करी और भण्डारण पर नकेल कसने के फरमान जारी किया था।

इस दौरान देवेंद्र नगर पुलिस को मुखबिर से अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना मिली।
इस सूचना पर सायबर सेल एवं थाना देवेन्द्र नगर की संयुक्त टीम ने घेरा बंदी कर बताए गए तीन युवकों को धर दबोचा।

इनसे पूछताछ करने पर इन तीनों ने अपना नाम कुनाल मोरयानी, ऋषभ मोरयानी एवं विजय यादव बताया। टीम द्वारा उनके पास रखें प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में शराब रखा होना पाया। पूछताछ में इन तीनों ने शराब की अवैध बिक्री करना कबूल किया।

जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से मैकडाॅवल नंबर 01 ब्राण्ड का कुल 07 बाॅटल अंग्रेजी शराब जिसकी कीमती 6,720/- रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 27,000/- रूपये जुमला कीमती 33,720/- रूपये जप्त किया गया। इन आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।