spot_img

सोने की कीमतों में कई दिन के तेजी के बाद आज फिर आई गिरावट

HomeINTERNATIONALBUSINESSसोने की कीमतों में कई दिन के तेजी के बाद आज फिर...

मुंबई। यूएस ट्रेजरी यील्ड में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से एक बार फिर सोने की कीमतों पर दबाव देखने के मिल रहा है। सोने की कीमतों में कई दिन के तेजी के बाद आज फिर गिरावट आई।

अप्रैल डिलीवरी वाला सोना आज 23 रुपये की गिरावट के साथ खुला। सुबह साढ़े 10 बजे यह 67 रुपये की गिरावट के साथ 44884 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 44830 रुपये का न्यूनतम और 44961 रुपये का अधिकतम स्तर छू लिया।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कोहराम, रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड कप…

जून डिलीवरी वाला सोना भी 96 रुपये की गिरावट के साथ 45213 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। मई डिलीवरी वाली चांदी 501 रुपये की गिरावट के साथ 67246 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 105 रुपये सुधर कर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया।

यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। सोने का पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन चांदी का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम था।