spot_img

चेंबर चुनाव में योगेश का शक्तिप्रदर्शन, भव्य रैली के साथ 73 दावेदारों ने भरा नामांकन

HomeINTERNATIONALBUSINESSचेंबर चुनाव में योगेश का शक्तिप्रदर्शन, भव्य रैली के साथ 73 दावेदारों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव-2021 के नामांकन का आज आखरी दिन जमकर शक्ति प्रदर्शन हुआ। व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने भव्य रैली के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : सीएम के हेलीकॉप्टर में फोटोशूट के लिए ड्राईवर को किया सस्पेंड,…

वहीं चेम्बर चुनाव में पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व पंच समिति के सदस्य जितेंद्र बरलोटा ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हुए अग्रवाल का नामांकन पत्र भरवाया। सोमवार को अग्रवाल के अलावा प्रदेशभर के 73 प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव के लिए चेंबर कार्यालय में अपने पर्चे भरे है।

व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया के नेतृत्व में सिविल लाइन्स स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से भव्य रैली मे सैकड़ो की संख्या में पैनल के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।

आ गया कलश, छा गया कलश, जीतेगा भई जीतेगा, कलश छाप जीतेगा और व्यापारियों का आदेश, जीतेगा योगेश के नारो के बीच व्यापारी एकता पैनल की रैली सिविल लाइन,कचहरी चौक,होते हुए रजबंधा मैदान चेम्बर कार्यालय पहुँची।

चुनाव संचालक मंडल के साथ नामांकन

चेंबर कार्यालय में पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, वरिष्ठ पूरनलाल अग्रवाल, तिलोकचंद बरडिया, दिलीपसिंह होरा, जितेन्द्र बरलोटा,विजय अग्रवाल,
गोपालकृष्ण अग्रवाल, चुनाव संचालक मंडल से विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, अमरदास खट्टर, अरविंद जैन, वीरेंद्र सिंह वालिया, संजय क़ानूगा, सीएम सिंघवी व गुरजीत सिंह संधु की उपस्थिति में व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष पद हेतु रायपुर जिले से चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल,अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी,वासुदेव जोतवानी ने नामांकन दाखिल किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमण के बीच दबाव बना कर स्कूल चलाने का प्रयास…

मंत्री पद पर ये है प्रत्याशी

मंत्री पद हेतु सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी,राजेश सेतपाल,सुखदेव सिंह सिद्धु, लोकेश चंद्रकांत जैन, आकाश अमर धावना,सतीश बागड़ी और गिरीश पटेल, रायगढ़ से उपाध्यक्ष सुशील रामदास, मंत्री शक्ती अग्रवाल, बेमेतरा से उपाध्यक्ष चंदन सोनी, मंत्री राजेश जैन, बिलासपुर से उपाध्यक्ष कल्याण लालवानी, मंत्री राजेश गंगवानी, जांजगीर- चांपा से मंत्री सतीश अग्रवाल सहित कुल 73 प्रत्याशियों ने व्यापारी एकता पैनल से नामांकन पत्र भरा। पैनल की ओर से उक्त समाचार प्रवक्ता ललित जैसिंघ, प्रमोद जैन एवं दिनेश अठवानी ने दी।