spot_img

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार उछाल, क्रूड आइल भी हुआ महंगा

HomeINTERNATIONALBUSINESSपेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार उछाल, क्रूड आइल भी हुआ...

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में लगातार बढ़त का दौर ज़ारी है। बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर 22 FIR दर्ज़,…

पेट्रोल के साथ ही डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में 86.30 रुपये, कोलकाता में 87.69 रुपये, मुंबई में 92.86 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

इधर डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.48 रुपये, 80.08 रुपये, 83.30 रुपये और 81.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार पर कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध बुधवार को बीते सत्र से 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 55.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। जिसकी वज़ह से ये बढ़त हुई है।

Petrol Diesel Price में कल भी थी बढ़त

मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में में बढ़त दिखी थी। पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 34 पैसे जबकि चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि तेल कंपनियों द्वारा की गई थी।

भैयाजी ये भी पढ़े : ITBP के जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस, 17 हज़ार फिट की…

इधर डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर मंगलवार को बढ़ाए गए थे।