spot_img

Third Gender के सदस्यों ने की गृह मंत्री से मुलाकात, प्रधानमंत्री आवास पर हुई चर्चा

HomeCHHATTISGARHThird Gender के सदस्यों ने की गृह मंत्री से मुलाकात, प्रधानमंत्री आवास...

रायपुर / आज दुर्ग में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी से दुर्ग के तृतीय लिंग (Third Gender) समुदाय के सदस्यों ने मुलाकात कर गृह मंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में तृतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की गई l

साथ ही साथ तृतीय लिंग (Third Gender) समुदाय के सदस्यों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मनमानी और अनदेखी के कारण तृतीय लिंग समुदाय विगत 4 सालों से प्रधानमंत्री आवास के लिए भटक रहे हैं l

भैयाजी ये भी पढ़े-राज्य प्रशानिक अफसरों का तबादला, सौमिल रंजन, आशीष कर्मा को नई जिम्मेदारी…

तृतीय लिंग (Third Gender) वालो के लिए 2% का आरक्षण किया गया है

छत्तीसगढ़ शासन ने पहले ही तृतीय लिंग (Third Gender) समुदाय के लिए सभी सरकारी आवासों में 2% का आरक्षण किया गया है बावजूद इसके तृतीय लिंग समुदाय स्वयं के आवास के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तृतीय समुदाय के सदस्यों ने अपनी व्यथा गृह मंत्री महोदय जी को बताते हुए उनसे मांग की गई कि जल्द से जल्द तृतीय समुदाय के सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराई जाए l

ताकि उनके पास भी स्वयं का मकान उपलब्ध हो सके और वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके एवं शासन की योजनाओं का लाभ ले सके l

भैयाजी ये भी पढ़े- Transfer Breaking : आईजी दीपांशु काबरा समेत आधा दर्जन अफसरों का तबादला

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया ध्यान

तृतीय लिंग (Third Gender) समुदाय प्रमुख कंचन सेंद्रे ने बताया लंबे समय से तृतीय समुदाय आपने लिए स्वयं का मकान उपलब्ध हो सके इसके लिए सभी मंत्रियों एवं अधिकारियों के पास जाकर अपनी व्यथा सुना चुके हैं लेकिन बावजूद इसके कि अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया l

लेकिन आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों की पीड़ा को समझते हुए तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया गया की समुदाय को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दें ताकि इनके पास भी इनका स्वयं का घर हो सके