spot_img

Weather Alert : नए साल तक ठंड से कांपेगा छत्तीसगढ़, शीतलहर का भी क़हर

HomeCHHATTISGARHWeather Alert : नए साल तक ठंड से कांपेगा छत्तीसगढ़, शीतलहर का...

रायपुर। राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में नए साल तक और भी ज़्यादा ठंड पड़ेगी। सूबे में इसके लिए मौसम (Weather) विभाग ने अलर्ट भी ज़ारी किया गया है। खासकर सरगुजा संभाग में ठंड का कोहराम रहेगा।

शीतलहर चलने के साथ ही सरगुजा संभाग के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान और भी नीचे गिरने की आशंका जताई गई है।

रायपुर स्थित मौसम (Weather) विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में उत्तर पूर्व में आने वाली हवाओं की दिशा बदली थी। जिसका असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

हालाँकि इसके प्रभाव से रायपुर समेत प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन में तापमान ऊपर चढ़ा रहा है, लेकिन रात में अच्छी ठंड पड़ रही थी। अब गुरूवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में उत्तर-पूर्व की तरफ से हवाएं आ रही है जिसकी वज़ह से कपकपाने वाली ठंड पड़ेगी।

मौसम (Weather) विभाग के मुताबिक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई शहरों में शीतलहर चलने के भी आसार बताए जा रहे है।

Weather Alert : बर्फ की दिख सकती है चादर

मौसम (Weather) वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में ठंड इस कदर बढ़ेगी की सरगुजा संभाग और कबीरधाम जिले में बर्फ की चादर देखी जा सकती है।

वहीं बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग में भी रात को शीतलहर के साथ ठिठुरन वाली ठंड पड़ेगी। मैदानों इलाकों में सुबह कोहरा भी देखने को मिल सकता है।