spot_img

Crime : सुने मकान में चल रहा था जुआ, आ धमकी पुलिस और फिर…

HomeCHHATTISGARHCrime : सुने मकान में चल रहा था जुआ, आ धमकी पुलिस...

रायपुर। राजधानी के राजा तलाब इलाके में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब जुआ (gambling) खेल रहे जुआरियों को पकड़ने पुलिस पहुंची।

भैयाजी ये भी पढ़े : रसूखदार के फार्म हाउस में सजी थी महफिल, 7 जुआरियों से 26 लाख जब्त

सिविल लाइन पुलिस को इनपुट मिला था कि राजा तालाब झंडा चौक में जुआरियों ने एक मकान को अपना ठीहा बनाया है। जहाँ जुआ (gambling) तकरीबन दर्जनभर जुआरी मिलकर जुआ खेल रहे है।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने मकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान जुआरी भागने के लिए रास्ता खोजते रहे और काफी देर तक तो दरवाज़ा ही नहीं खोला। आखिरकार पुलिस ने दरवाज़ा खुलवाकर 9 जुआवरियों को गिरफ़्तार किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता की हवेली में पुलिस की दबिश, 41 जुआरी गिरफ्तारी

इन जुआरियों से पुलिस ने 5,950/- रूपये नगदी, ताश पत्ती एवं 08 नग मोबाईल फोन जप्त किया है। इन आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में धारा 13 जुआ (gambling) एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जुआ (gambling) खेलते ये हुए है गिरफ़्तार

गिरफ़्तार हुए जुआरियों में अभिषेक मारको, सुधीर चौधरी, मो.फरमान, मो.ईरफान, अब्दुल शाबीर, नफीज खान, विकास सोनी, शाहिद अली और मो.शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निवासी है।