spot_img

Borewell से निकली आग, विधायक ने जिला प्रशासन को दी सूचना

HomeCHHATTISGARHBorewell से निकली आग, विधायक ने जिला प्रशासन को दी सूचना

कोरिया। क्या कभी आपने बोरवेल (Borewell) से आग की लपटे निकलती देखी है? यदि नहीं तो छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बिरौरीडांड में पहुचिए, यहां बोरवेल से आग की लपटने देखने आपको मिलेगी।

मनेंद्रगढ़ विकासखंड में अजीबो गरीब मामला सामने आने के बाद, जिला प्रशासन के अधिकारी अचंतिभत है। बोरवेल की जांच कराने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है, ताकि पानी की जगह आग की लपटें (Borewell) कहां से निकली? इसका पता लगाया जा सके।

भैयाजी ये भी देखे –breaking: नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आये 3…

यह है पूरा मामला

ग्राम पंचायत बिरौरीडांड में गौठान स्थल बनाने का काम चल रहा है। गोठान में पानी की कमी ना हो, इसलिए जिला गौठान के जिम्मेदारों ने पिछले दिनों बोर खुदाई का काम कराया था। बोर (Borewell) की खुदाई हो गई और पानी भी निललने लगा। रविवार की दोपहर को अचानक आग की लपटे बोरवेल से निकलने लगी। बोरवेल से आग की लपटे निकलते देख ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरों को मामलें की जानकारी दी। विधायक गुलाब कमरों ने घटनास्थल का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को खदान के पास ना जाने का निर्देश दिया है।