spot_img

breaking: नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आये 3 जवान दो अधिकारी , रेस्क्यू जारी

HomeCHHATTISGARHBASTARbreaking: नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आये 3 जवान...

सुकमा / अभी-अभी खबर मिली है कि छत्तीसगढ़ के ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों द्वारा लगायी गई आईईडी की चपेट में दो जवान (jawans)आने से जवान घायल हो गए हैं जिन्हे सुकमा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुर्कापाल कैंप से महज 6 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आकर कोबरा 206 बटालियन के जवान घायल हो गए। घायलों में 3 जवान (jawans) और दो 2 अफसर शामिल हैं। घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है जिसके बाद उन्हें अस्पताल शिफ्ट किया जायेगा घटना की पुष्टि एसपी के एल ध्रुव ने की है।

भैयाजी ये भी देखे –गृहमंत्री अमित शाह की किसानो से अपील, 3 दिसंबर को शांतिपूर्ण…

मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 206 के जवान (jawans)बुर्कापाल इलाके की सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान बुर्कापाल कैंप से महज 6 किलोमीटर दूर ताड़मेटला के 6 जवान आईईडी की चपेट में आ गए।

भैयाजी ये भी देखे –Covid 19 वैक्सीन का जायजा लेने अहमदबाद,हैदराबाद और पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री

अभी खबर यह भी मिली है कि बिहार गया के इमामगंज इलाके में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन इसका सम्बन्ध नक्सलियों से हो सकता है ऐसी सम्भावना जताई जा रही है।