spot_img

Breaking News : CGPSC ने ज़ारी किया नोटिफ़िकेशन, 143 पदों पर होगी भर्ती

HomeCHHATTISGARHBreaking News : CGPSC ने ज़ारी किया नोटिफ़िकेशन, 143 पदों पर होगी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इस विज्ञापन में कुल 143 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

विज्ञापित पदों पर 14 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वही आवेदन की अंतिम तारीख छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 12 जनवरी 2021 रखी है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Mask : नहीं सुधरे मंत्रालय के कर्मचारी, आधा दर्जन बगैर मास्क पहुंचे दफ़्तर

राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए आयोग की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 14 फरवरी 2021 तय की गई है। वही मुख्य परीक्षा 18,19, 20 और 21 जून 2021 को तय किया गया है।

CGPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने इस बार उप जिला अध्यक्ष (सामान्य प्रशासन), उप पुलिस अधीक्षक, लेखा अधिकारी, खाद्य अधिकारी और सहायक संचालक, सहायक आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक, सहायक पंजीयक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नायाब तहसीलदार, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहायक जेल अधीक्षक समेत अन्य पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

CGPSC में इतने पद आरक्षित

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा ज़ारी विज्ञापन में अनारक्षित वर्ग के लिए कुल 58 पद, अनुसूचित जाति के लिए 17 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 पद आरक्षित किए गए है। कुल पदों की संख्या 143 बताई गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : धान खरीदी : खरीदी के लिए 27 नवंबर से मिलेगा टोकन, सुविधाओं पर ज़ोर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने इस भर्ती परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। जिसमें पीएससी द्वारा वांछित समस्त दस्तावेज अभ्यर्थी को ऑनलाइन जमा करने होंगे। साथ ही परीक्षा शुल्क के लिए भी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा।

राज्य सेवा परीक्षा 2020 की नोटिफ़िकेशन देखने क्लीक करें