रायपुर। शराब घोटाला मामलें के आरोपी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को EOW ने आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ढिल्लन को 2 मई तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि EOW की टीम ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन को साउथ से गिरफ्तार कर आज सुबह फ्लाइट से रायपुर लेकर पहुंची थी। वहीं अरुण पति त्रिपाठी को 9 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार किया था।
Top News