spot_img

आज नहीं कल खातों में आएगा “महतारी वंदन योजना” का पैसा, सीएम ने दी जानकारी

HomeCHHATTISGARHआज नहीं कल खातों में आएगा "महतारी वंदन योजना" का पैसा, सीएम...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की “महतारी वंदन योजना” की तीसरी किस्त आअज यानी एक मई को नहीं आएगी। इसके लिए महिलाओं को आज का इंतजार करना होगा। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने वाले थे।

ये ख़बर भी देखें : बिलासपुर में SEX RACKET, दूसरे राज्यों से पैकेज में लाई गई…

इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। इस बीच खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने योजना के तहत वितरण किये जाने वाली रकम को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए ये कहा कि “महतारी वंदन योजना” की तीसरी किस्त की राशि आज (एक मई) को जारी नहीं होगी। महिलाओं के खाते में पैसे कल ट्रांसफर किये जाएंगे।

ये ख़बर भी देखें : रायपुर कलेक्टर की पहल, मतदान के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और…

गौरतलब है कि “महतारी वंदन योजना” के तहत छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा योग्य महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये भेजे जाते हैं। इस योजना की शुरुआत 10 मार्च 2024 को की गई थी, जिसमें पहली किस्त के रूप में 1000 रुपये महिलाओं के खाते में जमा किए गए थे। छत्तीसगढ़ की महिलाएं ही महतारी वंदना योजना के लाभार्थी हैं।