spot_img

मानसून सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते है बड़े फैसले

HomeCHHATTISGARHमानसून सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते है...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक 6 जुलाई को होने जा रही है। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली इस भूपेश कैबिनेट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : नक्सलियों ने की ग्रामीण हत्या, बैनर लगाकर ली ज़िम्मेदारी मुखबिरी का…

दरअसल कुछ महीनों में ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में इस कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस की सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। इस बैठक में प्रदेश के अनियमित और संविदा कर्मचारियों के लिए भी निर्णय लिए जा सकते है।

भैयाजी ये भी देखें : चंदेल का सवाल, मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को जो दिया, वह…

आपको बता दें कि प्रदेश में संविदा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। 6 जुलाई को भूपेश कैबिनेट की होने वाली बैठक में इनको बड़ी सौगात मिल सकती है। सरकार नियमितिकरण के लिए भी सभी विभागों से जानकारी मंगा रही है, ऐसे में इस मुद्दे पर भी कुछ निर्णय आने की संभावना है।