spot_img

मरवाही उपचुनाव : मतगणना से पहले बोले विष्णुदेव, हमारी जीत तय

HomeCHHATTISGARHमरवाही उपचुनाव : मतगणना से पहले बोले विष्णुदेव, हमारी जीत तय

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एक मात्र विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव की मतगणना कल होगी। इस चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत कुल प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे।

जिसमें भाजपा और कांग्रेस की सीधी भिड़ंत रही है। मतगणना से ठीक एक दिन पहले आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय भाजपा के जीत का दावा ठोका है।

भैयाजी ये भी पढ़े : मरवाही उप चुनाव : रमन बोले, जीत तय, कांग्रेस को खरीद-फरोख्त पर भरोसा

साय ने कहा कि “मरवाही की जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है। निश्चित ही मरवाही में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।”

साय ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि “मरवाही की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहर निकालने का मन बना लिया है। उनका प्रत्याशी भी बाहरी था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय को उम्मीदवार बनाया था, ऐसे में हमारी जीत निश्चित है।”

                हालांकि साय ने कहा कि “कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जो वादाखिलाफी की है, उससे जनता में नाराजगी है, जिसका असर इस चुनाव में भी दिखेगा।”
भैयाजी ये भी पढ़े : मरवाही में बोले सीएम भूपेश, जीत सुनिश्चित

सीएम भूपेश कर चुके है जीत का दावा
इधर सीएम भूपेश बघेल ने मतदान के दिन ही कांग्रेस की जीत का दावा ठोका था। सीएम भूपेश ने कहा था कि “मरवाही में रिकॉर्ड अंतरों से हम जीतते हैं। बस यही देखना बचा है, बाकी जीत तय है।” इस चुनाव में उन्होंने भाजपा और जोगी कांग्रेस की साठगाँठ बताकर उनकी हार भी तय बताई थी।