spot_img

NIT रायपुर में ICBEST-2023 विषय पर होगा रिसर्च सम्मेलन का आयोजन

HomeCHHATTISGARHNIT रायपुर में ICBEST-2023 विषय पर होगा रिसर्च सम्मेलन का आयोजन

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) रायपुर में “बायोमेडिकल इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी: रोडवे फ्रॉम लेबोरेटरी टू मार्केट” (ICBEST-2023) विषय पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 फरवरी 2023 को किया जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : कांकेर में स्कूली बच्चों के ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर,…

कार्यक्रम का उद्घाटन, मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. अरुण दाबके करेंगे, जो एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ और वैज्ञानिक हैं। सम्मेलन की मुख्य संरक्षक निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए. बी. सोनी होंगी तथा संरक्षक डीन (रिसर्च एंड कंसल्टेंसी) डॉ. प्रभात दीवान हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. बिकेश कुमार सिंह करेंगे एवं डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. निशांत कुमार सिंह और डॉ. एम. मारीश्वरन आयोजन के सचिव हैं।

ICBEST-2023 का उद्देश्य उद्योग और शिक्षा जगत के शोधकर्ताओं, चिकित्सकों और पेशेवरों को अपने अनुसंधान रुझान, निष्कर्ष और परिणाम साझा करने के लिए एक मंच प्रदान कराना है। दो दिवसीय सम्मेलन में, मुख्य वक्ता अमेरिका के कनेक्टिकट विश्वविद्यालय से डॉ. गुओन झेंग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी से डॉ. संजीव कुमार महतो होंगे।

भैयाजी ये भी देखें : फिर निकला झीरम का जिन्न, चंद्राकर बोले-ये नाटक बंद करें सरकार…

सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. बिकेश कुमार सिंह के अनुसार सम्मेलन में देश-विदेश के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शिक्षाविदों की 35 तकनीकी प्रस्तुतियों सहित 80 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। चयनित शोधपत्रों को पुस्तक अध्याय के रूप में स्कोपस अनुक्रमित स्प्रिंगर पुस्तक श्रृंखला में प्रकाशित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की वेबसाइट https://confseries.in/ पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।