spot_img

भिलाई-3 से दुर्ग तक बिछेगी 11.6 किमी चौथी लाइन

HomeCHHATTISGARHभिलाई-3 से दुर्ग तक बिछेगी 11.6 किमी चौथी लाइन

भिलाई। भिलाई-3 से दुर्ग लिंक तक टाउनशिप (BHILAI NEWS) की ओर 11.6 किमी लंबी चौथी लाइन बिछाई जाएगी। इसे दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग में भिलाई-3 से भिलाई नगर तक 8.8 किमी लंबाई और दूसरे भाग में भिलाई नगर से दुर्ग लिंक तक 2.8 किमी लंबी ट्रैक बिछाई जाएगी। इन दिनों लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने पहले ही ट्रैक का सर्वे करा लिया था। फिर इसे बजट में अनुमोदन के लिए भेजा गया था। जोन में आए पिंक बुक मे इसका अनुमोदन कर दिया गया है। आने वाले दिनों में रेलवे पात्र प्रतिभागी एजेंसियों से निविदा आमंत्रित करेगा।

भैयाजी ये भी देखें : ट्रेन के AC कोच से 45 किलो गांजा जब्त, युवक गिरफ्तार

गुड्स मूवमेंट और सवारी गाड़ी चलाने में होगी सुविधा

चौथी लाइन के निर्माण के लिए स्टेशनों के अनुसार (BHILAI NEWS) अलग-अलग भाग बनाए गए हैं। इससे उसके निविदा आमंत्रित करने और काम शुरू करने में आसानी होगी। चौथी लाइन बनने के बाद गुड्स ट्रेन मूवमेंट बढ़ेगी। साथ ही कोचिंग ट्रेनों के संचालन में भी सुविधा होगी। नई ट्रेनों के परिचालन के लिए भी समय और ट्रैक दोनों मिल सकेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए चौथी लाइन की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके अनुसार उसका प्रस्ताव बनाया गया है। इस तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत 127. 7 किमी लंबी ट्रैक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है।

भिलाई-3 और पावर हाउस में हाई लेबल प्लेटफार्म

भिलाई-3, पावर हाउस, भिलाई नगर, दुर्ग, डोंगरगढ़, बालोद, दल्ली-राजहरा स्टेशन में हाई लेबल प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इन स्टेशनों में लिफ्ट, एस्केलरेटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, टायलेट्स, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशनों का स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई गई है। उसके अनुसार उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। रेलवे का प्रयास होगा कि स्टेशनों में यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले।

दुर्ग स्टेशन में प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग

नई योजना के अनुसार दुर्ग स्टेशन (BHILAI NEWS) में बहुत जल्दी ही प्रवेश और निकासी द्वार दोनों अलग-अलग होंगे। इससे एक ही द्वार पर भीड़ लगने की संभावना कम रहेगी। विमानतल की तर्ज पर यहां मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन रेगुलेट ट्रैफिक मूवमेंट होगा। वर्ल्ड क्लास सुविधा होगी। सस्टेनेबल डिजाइन के साथ नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसमें कॉनकोर्स सुविधा, रिटेल शॉप और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं का प्रावधान होगा। इससे दुर्ग आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रात में आने वाले यात्री भी आराम कर सकेंगे साथ ही मनचाही चीजें भी खाने को मिल सकेगी।