spot_img

ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुए को घेरा, पहुंची वन विभाग की टीम

HomeCHHATTISGARHग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुए को घेरा, पहुंची वन विभाग की टीम

कोरिया। भरतपुर में आदमखोर तेंदुए ने एक बार फ़िर बनाया एक व्यक्ति (KORIYA NEWS) को अपना शिकार। मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम कुंवारी मे रविवार की शाम जब किसान अपने अरहर के खेत से वापस घर आ रहा था उसी दौरान तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

भैयाजी यह भी देखे: भाजपा नेता और पूर्व विधायक का निधन, प्रदेशाध्यक्ष समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

सोमवार सुबह तक तेंदुआ अरहर (KORIYA NEWS) के खेत के पास ही देखा गया। मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं और चारो तरफ से उसे घेर कर रखा है। वहीं आदमखोर तेंदुए को पकडने के लिए कांकेर से विशेष टीम पहुंच चुकी है। उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जनकपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में एक महिन में तेंदुए के हमले (KORIYA NEWS) से तीन लोगों जान जा चुकी है इससे इलाके में दहशत का माहौल। अब तक तीन की मौत एक घायल चुका है इसमें 11 दिसंबर-कुंवारपुर रेंज के गौधोरा निवासी 65 फुलझरिया (मौत )23 दिसंबर को छपराटोला निवासी सुरेश घायल हो गया वहीं तीन जनवरी को उमा बाई बैगा की मौत हो गई और रविवार की शाम रमदमन बैगा को मौत के घाट उतार दिया।