spot_img

रायपुर में तीन बजे तक 51 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट, सूबे में 58 प्रतिशत मतदान…

HomeCHHATTISGARHरायपुर में तीन बजे तक 51 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट, सूबे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों में चल रहे मतदान में दोपहर 3:00 बजे तक 58.59% मतदान दर्ज किया जा चुका है। 7 लोकसभा सीटों में रायगढ़ लोकसभा सीट में मतदान के मामलें में लगातार बढ़त बनाए हुए है। रायगढ़ लोकसभा सीट में सर्वाधिक 67.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

ये ख़बर भी देखें : पुरे परिवार संग सीएम साय ने किया मतदान, कहा-लोगो में भारी…

वही बिलासपुर लोकसभा सीट में मतदान की रफ़्तार धीमी है, यहाँ दोपहर तीन बजे तक 50.76 प्रतिशत मतदान हो पाया है।वहीं दुर्ग लोकसभा में 58.56 प्रतिशत, जांजगीर चांपा लोकसभा में 55.38%, कोरबा लोकसभा में 65.14%, रायपुर में 51.66 प्रतिशत और सरगुजा लोकसभा सीट में 65.31% मतदान दर्ज हुआ है।

ये ख़बर भी देखें : बड़ी ख़बर : राधिका खेड़ा ने थामा भाजपा का दामन, कहा-राम…

रायपुर लोकसभा की अगर बात की जाए तो धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान अब तक हो चुका है। यहाँ 65.53% मतदान दर्ज किया गया है। वही रायपुर ग्रामीण विधानसभा में 45.09 प्रतिशत, रायपुर पश्चिम में 43.84 प्रतिशत, रायपुर उत्तर में 45.17 फ़ीसदी, रायपुर दक्षिण में 47.18 प्रतिशत, भाटापारा में 57.35, बलौदाबाजार में 56.98, आरंग में 58.02 प्रतिशत और अभनपुर में 52.17 प्रतिशत मतदान दोपहर 3:00 तक हो चुके हैं।