spot_img

आरक्षण पर बढ़ी तक़रार : कांग्रेस ने किया ऐलान, निकालेंगे महारैली…

HomeCHHATTISGARHआरक्षण पर बढ़ी तक़रार : कांग्रेस ने किया ऐलान, निकालेंगे महारैली...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सरकार-राजभवन और कांग्रेस भाजपा के बीच काल रही तकरार लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस मामलें में अब कांग्रेस ने मैदानी लड़ाई के लिए बिगुल फूंक दिया है। विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर अब कांग्रेस एक बड़ी रैली की तैयारी में है।

भैयाजी ये भी देखें : PM मोदी से मिले CM शिवराज, G-20 मीटिंग समेत कई मुद्दों…

इस रैली में सूबे के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ दिल्ली से भी पार्टी के आला दर्ज़े के नेता भी शामिल हो सकतें है। कांग्रेस 3 जनवरी को राजधानी रायपुर में इस महारैली का आयोजन करेगी। पिछले दिनों राज्यपाल ने सरकार से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा था। जिसका जवाब राज्य सरकार ने राजभवन को 10 बिंदुओं पर जवाब भेज दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती, ऐसे करें…

लेकिन विधेयक को मंजूरी मिलेगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है, क्योंकि राज्यपाल सरकार के जवाब संतुष्ट होती हैं या नहीं इस पर निर्भर करता है। इस बीच कांग्रेस ने 3 जनवरी को इस मामलें में महारैली निकालने का ऐलान कर दिया है।