spot_img

ऑल इंडिया इंटर NIT टूर्नामेंट में रायपुर की टीम का दबदबा, जीता स्वर्ण पदक..

HomeCHHATTISGARHऑल इंडिया इंटर NIT टूर्नामेंट में रायपुर की टीम का दबदबा, जीता...

रायपुर। NIT रायपुर की फैकल्टी और स्टाफ टीम ने एनआईटी हमीरपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर एनआईटी फैकेल्टी एंड स्टाफ स्पोर्ट्स मीट में भाग लिया। एनआईटी हमीरपुर द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज की प्रतियोगिताओं के लिए किया गया था, जिसके आयोजन 17 से 19 दिसंबर, 2022 तक कराए गए थे।एनआईटी हमीरपुर द्वारा पहली बार इंटर एनआईटी फैकल्टी स्पोर्ट्स मीट आयोजित किया गया था।

भैयाजी ये भी देखे : नए साल के जश्न के लिए पहुंची थी महंगी और विदेशी…

देशभर से 22 एनआईटी के पुरुष एवं महिला वर्ग के फैकेल्टी और स्टाफ मेंबर ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। एन आई टी रायपुर की फेकल्टी और स्टाफ टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए फर्स्ट रनर अप के पुरूस्कार के नवाजा गया। सिविल इंजीनियरिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ मीना मुर्मू एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. सोनल यादव ने महिला बैडमिंटन डबल वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

मेंस टेबल टेनिस टीम वर्ग में सिविल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. शिरीष देव, केमिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. धर्मपाल सिंह, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. एच. के. नारंग, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. सूरज कुमार मुक्ति, तथा श्री सायोन प्रमाणिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

मानविकी और सामाजिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. चेतना शर्मा राजपूत ने महिला बैडमिंटन सिंगल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। टेबल टेनिस टीम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. निशा नेताम, तथा सिविल इंजीनियरिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. अल्फिया बानो ने महिला डबल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। डॉ.निशा नेताम ने महिला सिंगल वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। मेंस टेबल टेनिस ओपन चैंपियनशिप वर्ग में वास्तुकला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, सायोन प्रमाणिक को रजत पदक प्राप्त हुआ।

भैयाजी ये भी देखे : दौरे पर निकली कलेक्टर ऋचा, रीपा के कामकाज को देखा…दिए निर्देश

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. अमित राज सिंह तथा असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ.श्रीनिवासु जी., एवं अप्लाइड जियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. डी. सी. झारिया तथा टेक्नीकल असिस्टेंट, मनोज कुमार पाटले एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग से विकास कुमार शर्मा ने मेंस शतरंज टीम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। बायोटेक्नोलॉजी विभाग से विकास कुमार शर्मा को “चैस प्लेयर आउटस्टैंडिंग प्ले पुरस्कार” से भी सम्मानित किया गया।