spot_img

दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग, दिव्यांग की मौत

HomeNATIONALदूध गर्म करने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग, दिव्यांग की...

दिल्ली। झारखंड के गिरिडीह शहर के गार्डेना गली में एक दिव्यांग की मौत (DEATH) गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद झुलस कर हो गयी है। मृतक की पहचान कोडरमा जिले के सतगावां कोडरमा के खुट्टा गावं निवासी रंजीत अग्रवाल के रूप में हुई है।

भैयाजी ये भी देखें : हिमाचल चुनाव: जेपी नड्डा ने जारी किया 11 प्रतिबद्धताओं पर आधारित बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’

बताया गया कि रंजीत ओर उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग है। बीती रात रंजीत दूध गर्म करने के लिए गैस चालू किया था। इसी बीच अचानक गैस में आग लग गयी और रंजीत बुरी तरह से झुलस गया। घर से धुंआ (DEATH) निकलते देख आस – पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह रंजीत को निकाला। लेकिन तब – तक रंजीत बुरी तरह से झुलस गया था जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में रंजीत की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।