spot_img

बड़ी ख़बर : एक अक्टूबर से बदलेगा ट्रेनों का समय, छत्तीसगढ़ के लिए ये है नया शेड्यूल

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : एक अक्टूबर से बदलेगा ट्रेनों का समय, छत्तीसगढ़ के...

 

रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे की समय सारणी में 01 अक्टूबर, 2022 से अंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत होती है।

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों का परिचालन समय कुछ स्टेशनों में 01 अक्टूबर, 2022 से बदलाव किये जा रहे है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाडियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है, एवं अन्य रेलवे स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।

देखिए पूरी समय सारिणी