spot_img

एक्सिस बैंक फर्जीवाडा: 13 खाता- धारकों में से 12 फरार

HomeCHHATTISGARHएक्सिस बैंक फर्जीवाडा: 13 खाता- धारकों में से 12 फरार

रायपुर। एक्सिस बैंक के 16 करोड़ 40 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा मामले (RAIPUR NEWS) में 13 में से 12 बैंक खाताधारक अब भी फरार हैं। जानकारी के अनुसार, मुंबई के दो और हैदराबाद के तीन बैंक खातों में करोड़ों रुपये डाले गए। इनके खाताधारक पुलिस कार्रवाई की जानकारी होते ही फरार हो गए।पुलिस को आशंका है कि इतने बड़े फर्जीवाड़ा में मंडी से जुड़े अधिकारियों की अवश्य ही संलिप्तता है। हालांकि अब तक की पूछताछ में किसी का नाम सामने नहीं आया है। लेखाधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई है।

भैयाजी ये भी देखे : सांपों का घर: एक घर से मिले 12 कोबरा, रेस्क्यू टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

कुछ ने जाने से पहले ही लाखों रुपये निकाल लिए। इन्हें पकड़ने के लिए दोनों राज्यों (RAIPUR NEWS)  में टीम ने डेरा डाल रखा है। पुलिस का दावा है कि पांच से छह और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, शुक्रवार को के. श्रीनिवास राव को कोर्ट में पेशकर एक दिन के और रिमांड पर लिया गया है। आठ आरोपियों में से पांच को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी सत्यनारायण वर्मा उर्फ सतीश वर्मा, सांई प्रवीण रेड्डी की रिमांड अवधि शनिवार को समाप्त हो रही है। इन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

13 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए

आरोपियों ने 13 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे। इसमें से कारोबारी के. श्रीनिवास को बैंगलुरुसे गिरफ्तार किया गया। इसमें से 12 आरोपी अब भी फरार हैं। खाताधारकों ने जानकारी (RAIPUR NEWS)  लगते ही खाते से कुछ रकम भी निकाल ली है। पुलिस ने खातों में बचे पैसे फ्रीज करवाए हैं। मंडी बोर्ड को भेजे गए मेल की जांच पुलिस ने अब तेज कर दी है। कथित डान के बारे में पड़ताल की जा रही है। जिस डान के नाम से मेल पहुंचा है, उसका सोशल लिंक खंगाला जा रहा है। जिसने मेल किया है उसे फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी है। मेल भेजने के पीछे की वजह बंटवारे की रकम मानी जा रही है।

नोटिस के बाद भी नहीं पहुंची एनजीओ संचालिका

एनजीओ संचालिका को नोटिस देकर बुलाया गया है। संचालिका सुधा वर्मा (RAIPUR NEWS)  शिवांया फाउंडेशन के नाम से एनजीओ संचालित करती है। एनजीओ के खाते में दो करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं। नोटिस के बाद भी संचालिका बयान देने नहीं पहुंची है।