spot_img

शराब दूकान और बार बंद होने के बाद बेचते थे बीयर, जयस्तंभ चौक से दो गिरफ़्तार

HomeCHHATTISGARHशराब दूकान और बार बंद होने के बाद बेचते थे बीयर, जयस्तंभ...

रायपुर। थाना मौदहापारा क्षेत्र में दोपहिया वाहन में दो व्यक्ति बीयर बेचते हुए धरे गए। शुक्रवार देर रात पुलिस को इस मामलें में मुखबिर से खबर मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं उन्हें 30 बोतल बियर ज़प्त की है।

भैयाजी ये भी देखे : दिव्यांग गिरजा के हौसले को सलाम…कर रही इलेक्ट्रॉनिक और फोटो फ्रेमिंग…

मुखबिर से मिली खबर के बाद थाना प्रभारी मौदहापारा ने अपनी टीम के साथ इन दोनों की पतासाजी करने निकले। तभी ये दोनों शातिर जयस्तंभ चौक के एस.बी.आई. बैंक के पास दिखाई दिए। पुलिस ने इनसे जब पूछताछ की तो अपना नाम सुबोध साहू एवं जय साहू बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में बीयर रखा होना पाया गया।

भैयाजी ये भी देखे : कन्हैया के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद, सड़क पर विहिप, बजरंगदल और…

बीयर रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई परन्तु उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी सुबोध साहू एवं जय साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखें 30 बाॅटल बीयर कीमती लगभग 6,000/- रूपये तथा बीयर तस्करी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गई है।