spot_img

कन्हैया के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद, सड़क पर विहिप, बजरंगदल और भाजपा कार्यकर्ता

HomeCHHATTISGARHकन्हैया के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद, सड़क पर विहिप, बजरंगदल और भाजपा...

रायपुर। उदयपुर मामलें को लेकर बुलाए गए बंद का असर पुरे प्रदेश में दिखा। कारोबारियों स्वस्फूर्त इस दुखद घटना के विरोध में अपनी संस्थानें बंद कर पूर्ण समर्थन किया।

भैयाजी ये भी देखे : जल्द ही गौठान में तैयार होगा कपड़ा, 20 महिलाओं को मिल…

सूबे की राजधानी रायपुर में भी बंद का तगड़ा असर रहा, सदर बाजार, गोल बाजार, मालवीय रोड, जयस्तंभ, शास्त्री बाजार समेत तमाम इलाकों के बाजार और दुकानें बंद रही।

बंद के दौरान शहर के किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। प्रदेश भर में इसके अलावा बाकी स्थानों पर शांतिपूर्वक ढंग से बंद है।

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में घटित हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। इस बंद को भाजपा ने भी अपना समर्थन दिया था। इसके आलावा प्रदेश के बंद को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया था।

भैयाजी ये भी देखे : GST कलेक्शन में साल दर साल दर्ज हो रही है बढ़त,…

इस वजह से शनिवार को ही सुबह से दुकानें बंद रहीं। सब्जी व फल की दुकानें कुछ स्थानों पर खुली थी, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता निकले और जगह जगह बंद कराया। कुछ स्थानों पर पेट्रोल पंप आदि भी बंद कराए गए हैं।