spot_img

रायपुर के ओड़का और लांजा पंचायतों में होगा निर्वाचन, पीठासीन अधिकारी नियुक्त

HomeCHHATTISGARHरायपुर के ओड़का और लांजा पंचायतों में होगा निर्वाचन, पीठासीन अधिकारी नियुक्त

रायपुर। रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों ओड़का और लांजा में उप सरपंच का निर्वाचन अगले महिने की 5 तारीख को होगा। दोनों पंचायतों में उप सरपंच के खाली पदों के लिए सरपंच एवं पंच वोट डालेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : ट्रेन पर सियासत : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले, गाड़ियां शुरू…

दोनों ग्राम पंचायतों के निर्वाचित पंचों और सरपंचों को उप सरपंच चुनाव के लिए निर्धारित सूचना दी जाएगी। यह सूचना पंच सरपंचों को निर्वाचन के पांच दिन पहले तामिल कराई जाएगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने ओड़का और लांजा में उप सरपंच निर्वाचन के लिए दो पीठासीन अधिकारियों की नियुक्त भी कर दिए है।

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, भिलाई के व्याख्याता गोविंद प्रसाद गुप्ता को ओड़का और भण्डारपुरी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता लुकेश कुमार साहू को लांजा ग्राम पंचायत के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की समीक्षा बैठक, अध्यक्ष ने सुविधा बढ़ाने…

पीठासीन अधिकारियों को आरंग विकासखण्ड मुख्यालय का 4 मई को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के निर्वाचन के लिए जरूरी सभी सामग्रियां एवं प्रपत्र आदि पर्याप्त मात्रा में पीठासीन अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देंश अधिकारियों को दिए है।