spot_img

छत्तीसगढ़ को मिलेंगी 9240 करोड़ की सड़कें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ को मिलेंगी 9240 करोड़ की सड़कें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ को आज 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाएं मिलने वाली हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (NITIN GADKARI), मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को इसका लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

इस आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी शामिल रहने वाली हैं। सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह सुबह 10.30 बजे से रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होना है।

भैयाजी यह भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवाओं में विलंब, रुक-रुक के चल रही

अधिकारियों ने बताया कि समारोह में जिन परियोजनाओं (NITIN GADKARI) का लोकार्पण व शिलान्यास होगा, उनमें पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं, एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रुपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं।

इसमें रायपुर के कचना-खम्हारडीह मार्ग में रायपुर-विशाखापत्तनम रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी है। आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित प्रदेश के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने भोजन पर आमंत्रित किया

सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास में आ रहे केंद्रीय मंत्री (NITIN GADKARI) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजन पर भी आमंत्रित किया है। बुधवार को उन्होंने बताया, कई सड़कों का भूमि पूजन और लोकार्पण होना है। प्रदेश के लिए कुछ मांगे भी रखी जाएगी। उन्हें मैंने भोजन के लिए भी आमंत्रित किया है।