spot_img

LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा,देखें प्रमुख शहरों के दाम

HomeNATIONALLPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा,देखें प्रमुख शहरों...

दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद, भारत में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनियों (LPG Price Hike) के अनुसार, 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस की कीमत एलपीजी में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। जिसके बाद आज से कीमत 949.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

भैयाजी यह भी देखे: 400 वाहनों का तीन करोड़ रुपए टैक्स बकाया, वसूली हुई मात्र 22 लाख

घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price Hike) की कीमतों में बढ़ोतरी रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में हालिया उछाल के अनुरूप हुई है। इस बीच, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 349 रुपये प्रति सिलेंडर होगी, 10 किलो मिश्रित बोतल की कीमत अब 669 रुपये होगी।

इसके अलावा, 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत भी 2003.50 रुपये है। एलपीजी दरों (LPG Price Hike) में बढ़ोतरी कई महीनों के बाद हुई है। बता दें कि आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर में इसे बढ़ाया गया था। तब से, कच्चे माल की लागत में उतार-चढ़ाव के बावजूद कीमतें स्थिर बनी रहीं। अंतरराष्ट्रीय कीमतें भी उस समय के आसपास बढ़ती रहीं। पहले नवंबर की शुरुआत में यह 81-82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था और अब 114 डॉलर प्रति बैरल पर है।

भारत के कुछ प्रमुख शहरों में दरों की जांच करें-

  • नई दिल्ली: 949.50 रुपये
  • कोलकाता: 976.00 रुपये
  • मुंबई: 949.50 रुपये
  • चेन्नई: 965.50 रुपये