spot_img

राज्यसभा में उठा यूक्रेन रूस वॉर का मामला, सांसद ने पूछा कितने भारतीय लौटे..?

HomeINTERNATIONALराज्यसभा में उठा यूक्रेन रूस वॉर का मामला, सांसद ने पूछा कितने...

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बिच ज़ारी वॉर का मसला भारत के संसद भवन में भी गूंजा। सदन में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर दिया। जिसके इस युद्ध में फसंने वाले भारतियों वापसी से जुड़ा सवाल किया गया था।

भैयाजी ये भी देखे : नारायणपुर के ओरछा में लगेगा कलेक्टर जनदर्शन, कलेक्टर रघुवंशी रहेंगे मौजूद

जवाब में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि “1 फरवरी से 11 मार्च, 2022 तक लगभग 22,500 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत आए हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत 90 निकासी उड़ानों का संचालन किया गया, जिनमें भारतीय वायु सेना की 14 उड़ानें भी शामिल हैं।”

सरकार ने निकासी उड़ानों के संचालन के लिए भारतीय एयरलाइनों के साथ तालमेल किया था। छह निजी एयरलाइनों अर्थात् एयर एशिया, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, गो फर्स्ट, इंडिगो और स्पाइसजेट ने ऑपरेशन गंगा के तहत चार्टर्ड सेवाओं का संचालन किया।

सरकार ने यूक्रेन से सटे देशों- रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत छह निजी एयरलाइनों- एयर एशिया, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, गो फर्स्ट, इंडिगो और स्पाइसजेट के साथ तालमेल किया है।

भैयाजी ये भी देखे : अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस पर सीएम भूपेश की अपील, पेड़ों और जंगल…

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ने मिलकर ऑपरेशन गंगा के तहत 23 निकासी उड़ानें संचालित की हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत संचालित की गई सभी हवाई उड़ानों का किराया पूरी तरह से भारत सरकार ने वहन किया है।