spot_img

एयर इंडिया के नए चेयरमैन होंगे टाटा संस के एन. चंद्रशेखरन, बैठक में हुआ फैसला

HomeINTERNATIONALBUSINESSएयर इंडिया के नए चेयरमैन होंगे टाटा संस के एन. चंद्रशेखरन, बैठक...

मुंबई। टाटा संस द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद से ही इसके चेयरमैन के लिए ज़ारी खोज पर आज विराम लग गया है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को अब एयर इंडिया की भी जिम्मेदारी सौपी गई है। उन्हें एयर इंडिया का भी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बोर्ड बैठक में इस शीर्ष पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है।

भैयाजी ये भी देखे : खैरागढ़ में कब्ज़ा करने की तैयारी में कांग्रेस, कल चुनावी समिति…

इस महीने की शुरुआत में तुर्की एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख मेहमत इल्कर आयसी, जिन्हें एयर इंडिया के नए सीईओ-एमडी के रूप में नामित किया गया था, उन्होंने पद ग्रहण करने से इनकार कर दिया था। आयसी ने अपने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया था।

भैयाजी ये भी देखे : मंत्री अमरजीत भगत के विभागों से सवाल नहीं करेगा विपक्ष…किया बहिष्कार

पिछले महीने, टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया ने आयसी को एयरलाइन के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। हाल ही में, टाटा समूह ने एक नीलामी में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाकर केंद्र सरकार से कर्ज में डूबी सरकार के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को खरीदा और 27 जनवरी को इसने एयरलाइंस का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।