spot_img

अच्छी ख़बर : अब 12 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना वैक्सीन, 16 मार्च से शुरुआत

HomeCHHATTISGARHअच्छी ख़बर : अब 12 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12 से 13 वर्ष और 13 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्‍चों के लिए 16 मार्च, 2022 से कोरोना वैक्सीन शुरू करने का निर्णय लिया है। इस श्रेणी में वे बच्चे आएँगे जो 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए हैं, यानी के जो पहले ही 12 वर्ष से अधिक आयु के है।

भैयाजी ये भी देखे : नेशनल लोक अदालत : 4167 प्रकरण रखे गए, 740 मामलों का…

इन्हे लगाई जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्‍स होगी, जिसका विनिर्माण बॉयोलोजिकल ई. लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है।गौरतलब है कि 14 वर्ष से अधिक आयु की आबादी को वर्तमान में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पहले से ही कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : मंत्री अमरजीत भगत के विभागों से सवाल नहीं करेगा विपक्ष…किया बहिष्कार

सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड-19 की एहतियाती खुराक के लिए सह-रुग्णता की स्थिति को तुरंत हटा दिया जाएगा। इसलिए, 60 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी 16 मार्च, 2022 से कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने की पात्र होगी।