spot_img

नेशनल लोक अदालत : 4167 प्रकरण रखे गए, 740 मामलों का हुआ निराकरण

HomeCHHATTISGARHनेशनल लोक अदालत : 4167 प्रकरण रखे गए, 740 मामलों का हुआ...

कोरिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में मुख्य संरक्षक तथा कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : मंत्री अमरजीत भगत के विभागों से सवाल नहीं करेगा विपक्ष…किया बहिष्कार

कोरिया जिले में जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार ध्रुव द्वारा 12 मार्च को आयोजित होने राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय बैकुण्ठपुर एवं तालुका स्तर में तालुका न्यायालय मनेन्द्रगढ, चिरमिरी, जनकपुर में 12 खण्डपीठ का गठन कर सफल आयोजन किया, जिसमें 4167 प्रकरण रखे गये तथा 740 प्रकरण निराकृत किये गये है।

इन प्रकरणों में 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार 505 रूपये की राशि अवार्ड किया गया है एवं 1435 नियमित प्रकरण रखे गये, जिसमें 632 प्रकरण निराकृत किये गये है। इसके अतिरिक्त कोरिया जिले में सभी राजस्व न्यायालयों में 19 खण्डपीठ गठन कर 1684 राजस्व प्रकरण रखे गये जिसमें 1639 प्रकरण निराकृत किये गये है। कोरिया जिले के सभी न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत से 3011 लोग लाभान्वित हुए।

भैयाजी ये भी देखे : धान खरीदी पर विधानसभा में बरपा हंगामा,गर्भगृह में पहुंचा विपक्ष, कार्यवाही…

गौरतलब है कि लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामा से समझौता कर प्रकरण निराकृत किया जाता है। इसकी अपील नहीं होती है। लोक अदालत से प्रकरण के निराकरण होने पर दोनो पक्षकार खुश होकर जाते है। लोगों का लोक अदालत के प्रति अच्छी प्रतिकिया है। लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों को निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।