spot_img

Operation Ganga : सूमी से निकाले गए छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट पोलैंड से दिल्ली पहुंची

HomeINTERNATIONALOperation Ganga : सूमी से निकाले गए छात्रों को लेकर एयर इंडिया...

दिल्ली। पूर्वोत्तर यूक्रेन (Operation Ganga) के सूमी शहर में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शुक्रवार सुबह पोलैंड के रेज़ज़ो से दिल्ली पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान गुरुवार को रात करीब 11.30 बजे (आईएसटी) रेज़ज़ो से रवाना हुई थी और शुक्रवार को सुबह 5.45 बजे दिल्ली में उतरी। यूक्रेन के सूमी से निकाले गए 600 भारतीयों छात्रों को वापस लाने के लिए भारत ने अपनी तीन फ्लाइट्स पोलैंड भेजी हैं।

भैयाजी यह भी देखे: यूपी में YOGI 2.0: ऐतिहासिक जीत के बाद आज दिल्ली आएंगे योगी आदित्यनाथ, जानिए पूरा कार्यक्रम

जानकारी (Operation Ganga) के अनुसार, पहली उड़ान पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों के लिये है। तो वहीं दूसरी फेलाइट चौथे और पांचवे वर्ष के छात्रों के लिये है। तीसरी उड़ान पांचवें और छठे वर्ष के छात्रों के साथ उन लोगों के लिये है जिनके पास पालतू जानवर हैं या अन्य वो लोग जो वहां बाकी रह गये है। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को निकालने कि चुनैतीपूर्ण को शिश कर रही है। सूमी से 600 छात्रों को निकालने का अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ।