spot_img

मास्क, वैक्सीन और फिजिकल डिस्टेंस के लिए रायपुर में शुरू हुआ “रोको और टोको”अभियान

HomeCHHATTISGARHमास्क, वैक्सीन और फिजिकल डिस्टेंस के लिए रायपुर में शुरू हुआ "रोको...

 

रायपुर। ज़िला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन में राजधानी के एनजीओ नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित करने में जुटे हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर्स “रोको और टोको” अभियान का आग़ाज़ किया है।

इस अभियान के तहत शहर के चौक-चौराहों एवं सड़कों में घूम-घूमकर लोगों को ठीक से मास्क लगाने, निश्चित दूरी का पालन करने एवं टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वी द पीपल, यूनिसेफ के वालंटियर्स ने तेलीबांधा क्षेत्र में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन कर संक्रमण नियंत्रण हेतु प्रेरित किया।

गौरतलब है कि महज़ 11 दिनों में ही नगर निगम रायपुर सीमा के अंदर 7320 लोगो के खिलाफ मास्क नहीं पहनने पर चालानी कार्यवाही की गई है। इन लोगो से निगम के ख़ाते में 5 लाख 58 हज़ार 270 रुपए की आवक हुई है।

इस जाँच पड़ताल में तैनात निगम का स्वास्थ्य विभाग और महिला स्वसहायता समूहों की महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ये कार्यवाही कर रही है। बावजूद इसके लोग अब भी मास्क लगाने के लिए लापरवाही बरत रहे है।