spot_img

नहीं था पुलिस का खौफ़, सड़क पर सजाई 52 पत्ती की महफ़िल, 26 जुआरी गिरफ़्तार

HomeCHHATTISGARHBILASPURनहीं था पुलिस का खौफ़, सड़क पर सजाई 52 पत्ती की महफ़िल,...

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने सड़क पर बेख़ौफ़ होकर लाखों रुपए के दांव लगा कर जुआ खेल रहे 26 जुआरियों को दबोचा है। पुलिस ने इन आरोपियों से 6 लाख रुपए नकद बरामद किए है। ये पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : होटलों और सार्वजनिक स्थानों में नए साल का…

जानकारी के मुताबिक मुखबीर से जुआरियों के बड़े फड़ की ख़बर पुलिस को मिली थी। जिसके आधार पर बुधवार रात करीब 11 बजे एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे ने थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी खरसिया के साथ मिलकर ग्राम कुरुभांठा-सेन्द्रीपाली में जुआरियों को पकड़ने पहुंचे।

मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि रोड किनारे ही जुआरियों ने अपनी महफ़िल सजा रखी थी।इस कार्यवाही में पुलिस ने सभी 26 जुरारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं जुआरियों के जुआ फड़ एवं पास से नकदी रकम 6 लाख 32 हज़ार 52 पत्ती ताश जब्त की है। जुआरियों पर पुलिस चौकी खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

जुआ फड पर पकड़े गये जुआरी
एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे ने बताया की इस फड़ से लव कुमार, दुष्यंत कुमार, बनवारी दास महंत, संजय विश्वास, अनिल राठौर, सुरेश कुमार यादव, जगनेश्वर साव, पिताम्बर साहू, शैलेश यादव, दिनेश कुमार साहू, राजेन्द्र कुमार जायसवाल,

भैयाजी ये भी देखे : कालीचरण की गिरफ़्तारी पर गृहमंत्री को आपत्ति, भूपेश ने कसा तंज़…

विक्की शर्मा, दिलसाद आलम, राजेश कुमार अग्रवाल, ऋषि केश चौहान, दुर्गेश साहू, दिनेश कुमार, महेन्द्र कुमार, शहादत अली, अमित भगत, निलाम्बर साव, सत्यनाराय राठिया, विक्की अग्रवाल, अजय महंत और लोचन को गिरफ्तार किया गया है।