spot_img

34 लाख मीट्रिक टन से पार धान खरीदी का आंकड़ा, 3 लाख टन के साथ राजनांदगांव अव्वल

HomeCHHATTISGARH34 लाख मीट्रिक टन से पार धान खरीदी का आंकड़ा, 3 लाख...

रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू हुए धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के बीते 20 दिनों में 34 लाख 30 हजार 276 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। किसानों से 2483 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : धान खरीदी केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

धान खरीदी के एवज में किसानों को अब तक मार्कफेड द्वारा बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 6250 करोड़ 85 लाख रूपए जारी किया गया है। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 11 लाख 75 हजार 163 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 8,38,958 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है।

राजनांदगांव पहले स्थान पर

धान खरीदी के 20वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के मामले में पहले स्थान पर है। राजनांदगांव जिले में 3,28,434 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है। जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में धान खरीदी में दूसरे पायदान पर है। जिले में 2,60,246 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। बेमेतरा जिला धान खरीदी में आज राज्य में तीसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 2,57,038 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

यह इतनी हुई खरीदी

  •  बस्तर जिले में 47,349 मीट्रिक टन
  • बीजापुर जिले में 13,817 मीट्रिक टन
  • दंतेवाड़ा जिले में 2,394 मीट्रिक टन
  • कांकेर जिले में 1,10,352 मीट्रिक टन
  • कोण्डागांव जिले में 55,462 मीट्रिक टन
  • नारायणपुर जिले में 7,279 मीट्रिक टन
  • सुकमा जिले में 8,446 मीट्रिक टन
  • बिलासपुर जिले में 1,79,823 मीट्रिक टन
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 22,472 मीट्रिक टन,
  • जांजगीर-चांपा जिले में 2,60,246 मीट्रिक टन
  • कोरबा जिले में 39,274 मीट्रिक टन
  • मुंगेली जिले में 1,49,004 मीट्रिक टन
  • रायगढ़ जिले में 1,85,068 मीट्रिक टन
  • बालोद जिले में 2,22,372 मीट्रिक टन
  • बेमेतरा जिले में 2,57,038 मीट्रिक टन
  • दुर्ग जिले में 1,57,963 मीट्रिक टन
  • कवर्धा जिले में 1,68,819 मीट्रिक टन
  • राजनांदगांव जिले में 3,28,434 मीट्रिक टन
  • बलौदाबाजार जिले में 2,49,852 मीट्रिक टन
  • धमतरी जिले में 1,50,162 मीट्रिक टन
  • गरियाबंद जिले में 1,24,551 मीट्रिक टन
  • महासमुंद जिले में 2,38,781 मीट्रिक टन
  • रायपुर जिले में 1,86,115 मीट्रिक टन
  • बलरामपुर जिले में 50,126 मीट्रिक टन
  • जशपुर जिले में 35,362 मीट्रिक टन
  • कोरिया जिले में 39,175 मीट्रिक टन
  • सरगुजा जिले में 54,392 मीट्रिक टन
  • सूरजपुर जिले में 86,185 मीट्रिक टन