spot_img

धान खरीदी केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

HomeCHHATTISGARHधान खरीदी केंद्र का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, अफसरों को दिए...

सूरजपुर। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने परशुरामपुर धान खरीदी केंद्र (SURAJPUR NEWS) का निरीक्षण किया।

भैयाजी ये भी देखे : शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, हुआ निलंबित

धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धान खरीदी के लिए जरूरी संसाधनों, बारदानों सहित कम्प्यूटर आपरेटर और नमी मापक यंत्र आदि व्यवस्थाओं के बारे में समिति प्रबंधकों से जानकारी ली। कलेक्टर (SURAJPUR NEWS) ने खरीदी केन्द्र में समर्थन मूल्य पर बेचने लाए गए धान की गुणवत्ता, समिति में बारदाना की उपलब्धता, जारी किये जा रहे टोकन, पंजी संधारण तथा धान खरीदी की मात्रा आदि का जायजा लिया।

कलेक्टर (SURAJPUR NEWS) ने वर्तमान मौसम को देखते हुए खरीदे गये धान को आकस्मिक बारिश से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नमी मापक यंत्र लेकर खरीदे गये धान की बोरियों में लगाकर धान मे नमी का प्रतिशत भी चेक किया। किसानों से भी बात की और धान खरीदी के बारे में विस्तार से पूछा।