spot_img

PM Modi Live : गंगा एक्सप्रेस-वे की रखी आधारशिला, कहा-यहाँ दमखम की जरुरत

HomeNATIONALPM Modi Live : गंगा एक्सप्रेस-वे की रखी आधारशिला, कहा-यहाँ दमखम की...

शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने पहुंचे है। देश भर में तेज गति से कनेक्टिविटी प्रदान करने संबंधी प्रधानमंत्री का विज़न एक्सप्रेस-वे की प्रेरणा रही है। 594 किलोमीटर लंबा व छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : पीएम नरेंद्र मोदी का गोवा दौरा कल, गोवा मुक्ति समारोह में…

गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है। एक्सप्रेस-वे से औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

भैयाजी ये भी देखे : दिल्ली की आबोहवा में मामूली सुधार,जल्द खुल सकतें है स्कूल कॉलेज

पीएम मोदी ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “संयोग से कल ही प. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस भी है। अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है।”