spot_img

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, होंगे बड़े फैसले

HomeNATIONALसंयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, होंगे बड़े फैसले

दिल्ली। सिंघू बॉर्डर पर आज 21 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक होने वाली है। बैठक में किसान नेता आगे की रणनीति तैयार करेंगे। साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर आगे क्या करना है इसपर भी बात कर सकते हैं।

भैयाजी यह भी देखे: बारिश का अलर्ट, मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

इससे पहले शनिवार को हुई बैठक में MSP, किसानों के खिलाफ केस जैसे मुद्दों पर चर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की गई थी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानून बिल को वापस लेने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि 29 तारीख से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान कानून वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पीएमके इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है। वहीं, किसानों ने कानून रद्द होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला किया।

राकेश टिकैत ने क्या कहा

भारतीय किसान यूनियन (Samyukt Kisan Morcha) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था की केंद्र की तरफ से कानून वापस लिए जाने के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा। टिकैत ने कहा जब तक हमारे हाथ में कागज नहीं आ जाता है तब तक हम आंदोलन करेंगे।