spot_img

रायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कोरिडोर, कलेक्टर ने रोकी ज़मीन की बिक्री

HomeCHHATTISGARHBASTARरायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कोरिडोर, कलेक्टर ने रोकी ज़मीन की बिक्री

कांकेर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कोरिडोर का निर्माण का कार्य उच्च प्रथामिकता के साथ किया जाना प्रस्तावित है।

भैयाजी ये भी देखें : धान खरीदी के लिए संभाग स्तर पर होगी समीक्षा, कलेक्टर की…

रायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कोरिडोर परियोजना हेतु कांकेर जिले के अनुविभाग कांकेर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सक्षम भू-प्राधिकारी, भू-अर्जन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 1956 के तहत की जा रही है।

भैयाजी ये भी देखें : चित्र भारतीय राष्ट्रीय लघु फिल्म उत्सव 2022 का आयोजन, 10 लाख…

कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कोरिडोर निर्माण में आने वाली कांकेर जिले के अनुभाग कांकेर अंतर्गत संबंधित ग्रामों के प्रभावित खसरा नंबर के भूमि की खरीद बिक्री, व्यपर्वतन, बटांकन आदि की कार्यवाही पर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया गया है।