spot_img

वीआईपी रोड के रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की थी तैयारी, पुलिस ने मारा छापा

HomeCHHATTISGARHवीआईपी रोड के रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने की थी तैयारी, पुलिस ने...

रायपुर। रायपुर के वीआईपी रोड में ईको होलिक रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी कर हुक्का जप्त किया है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी होटल में हुक्का पिलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ राज्य-गीत के रचयिता डॉ. नरेंद्र देव वर्मा की जयंती, सीएम…

जानकारी के मुताबिक थाना माना क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड स्थित ईको होलिक रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा अपने रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा उक्त रेस्टोरेंट में जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान संचालक द्वारा लोगों को हुक्का पिलाने की तैयारी की जा रही थी। इस मामलें में ईको होलिक रेस्टोरेंट के संचालक पवन दीप सिंह भाटिया को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 02 नग हुक्का पॉट मय पाईप चिलम जप्त किया है।

भैयाजी ये भी देखे : दीपावली : राज्यपाल, सीएम बघेल, डॉ.रमन और बृजमोहन ने दी शुभकामनाएं

आरोपी के विरूद्ध थाना माना में धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।