spot_img

CORONA UPDATE: 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा नए मामले, 440 मौत

HomeNATIONALCORONA UPDATE: 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा नए मामले, 440...

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 830 नए मामले आए हैं। हालांकि, कोरोना (CORONA ) का खतरा अभी टला नहीं है। क्योंकि बीते एक दिन में कुल 440 मरीजों की मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में पहले से ज्यादा इजाफा हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना: दिल्ली में 99% नमूनों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि, सही हुई वैज्ञानिकों की चेतावनी!

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 14 हजार 667 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना (CORONA ) के ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार 842 पर पहुंच गया है। देश में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 272 एक्टिव केस बचे हुए हैं। 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 58 हजार 186 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के कुछ राज्यों में कोरोना तेज

देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण (CORONA ) के मामले अब भी हजारों में आ रहे हैं। इसमें केरल का स्थान सबसे ऊपर है। ताजा मामलों में से 7 हजार 427 केस अकेले केरल राज्य से ही हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 62 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं, महाराष्ट्र और मिजोरम में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है। मिजोरम में शनिवार को 600 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-12,830 हजार
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 19,788 हजार
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें-440
  • देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 1.59 लाख
  • अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.36 करोड़
  • अब तक कुल हुए संक्रमित- 3.42करोड़
  • अब तक कुल मौतें- 4.58 लाख
  • अब तक कुल कोरोना टीका-1.06 करोड़