spot_img

रेलवे स्टेशन में डेटोनेटर गिरने से ब्लास्ट, चार जवान घायल, मची भगदड़

HomeCHHATTISGARHरेलवे स्टेशन में डेटोनेटर गिरने से ब्लास्ट, चार जवान घायल, मची भगदड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित खड़ी ट्रेन में सेना के जवानों द्वारा गोला बारूद एक बोगी से दूसरी बोगी में शिफ्ट करने के दौरान डेटानेटर ब्लास्ट (BLAST) हो गया।

हादसे में चार जवानों को चोट आई है। गंभीर रूप से घायल जवान को राजधानी रायपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन जवानों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी (BLAST) दे दी गई है। घटना सुबह 6.15 बजे की बताई जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को विशेष मासिक भत्ता देगी सरकार

यह है पूरा मामला

सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। रायपुर रेलवे स्टेशन में कारतूस बाक्स में ग्रेनेड डमी रखा हुआ था। बोगी में सामान शिफ्ट करने के दौरान कारतूस बाक्स में रखा डमी ग्रेनेड फट (BLAST) गया और उसकी चपेट में आने से हवलदार विकास चौहान, विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा घायल हो गए। विस्फोट के बाद जवानों ने तत्काल ट्रेन घेर ली और सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। हादसे के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे है। मामलें में जांच करने का निर्देश दिया गया है।