spot_img

कोरोना को लेकर अच्छी ख़बर, 5 जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं, प्रदेश में 254 मरीज़

HomeCHHATTISGARHकोरोना को लेकर अच्छी ख़बर, 5 जिले में एक भी एक्टिव केस...

रायपुर। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 254 है।

भैयाजी ये भी देखे : ढाई साल के फार्मूले पर “अल्प विराम” विशेष विमान से लौट…

राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और नारायणपुर में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। अभी प्रदेश की औसत पॉजिविटी दर 0.1 प्रतिशत है।

सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 19 जिलों में 3 अक्टूबर को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 14 हजार 674 सैंपलों की जांच में 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 3 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।  इस दिन दुर्ग, मुंगेली, जशपुर और कोंडागांव में एक-एक, बलौदाबाजार-भाटापारा, बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर-चांपा में दो-दो तथा दंतेवाड़ा में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

कोरोना से बचने 1.92 करोड़ को लगा टीका

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (3 अक्टूबर तक) एक करोड़ 92 लाख सात हजार 704 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 38 लाख 270 लोगों को इसका पहला टीका और 54 लाख सात हजार 434 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में तीन लाख दस हजार 245 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 137 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 57 लाख 82 हजार 449 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 73 लाख 89 हजार 439 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर दशहरा : क्रय समितियों की हुई बैठक, सांसद बैज बोले-भव्य…

वहीं दो लाख 61 हजार 247 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 51 हजार 743 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 29 लाख 23 हजार 920 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 19 लाख 70 हजार 524 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 58 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है।