spot_img

बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 31 हजार 222 नए संक्रमित

HomeNATIONALबीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 31 हजार 222 नए संक्रमित

दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण (CORONA) अब फिर से बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देशभर में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में करीब 42 हजार 942 लोगों को रिकवर किया गया है। बीते एक ही दिन में करीब 290 लोगों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : ब्राम्हणों को साधने आज मैदान में खुद उतरेंगी मायावती, 2 दो साल बाद सभा को करेंगी संबोधित

देशभर में कोरोना (CORONA) के एक्टिव मामलों  की संख्या 3 लाख 92 हजार से ज्यादा हो गई है। एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अब तक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं देशभर में अब तक 3,22,24,937 लोगों को रिकवर किया जा चुका है।

देशभर में एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख 864 हो गई है। कोरोना (CORONA) के खात्मे के लिए देशभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अब तक देशभर में करीब करीब 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। वहीं 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 लोग अब तक देशभर में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।