spot_img

राजधानी में सड़क हादसा, गैस कटिंग से कार काटकर पुलिस को निकालना पड़ा शव

HomeCHHATTISGARHराजधानी में सड़क हादसा, गैस कटिंग से कार काटकर पुलिस को निकालना...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट चौक में तेज रफ्तार गाड़ी आवारा मवेशियों से भिड़कर डिवाइडर से टकरा (HADSA) गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतको का शव (HADSA) बाहर निकालने के लिए गैस कटिंग से कार की बॉडी कटवाई है। मामलें में मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : WTC प्वाइंट्स टेबल में हो गया उलटफेर, पाकिस्तान पहुंचा नंबर एक पर

माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के अनुसार 12.30 बजे रायपुर निवासी गौरव सिंह, अपने दोस्त हर्ष जायसवाल औश्र नागेश साहू के माना एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी बीच सड़क में बैठे आवारा मवेशी से टकराकर डिवाइडर में भिड़ गई। हादसे में गौरव सिंह और हर्ष जायसवाल की मौके पर ही मौत (HADSA) हो गई। नागेश को झाायल अवस्था में मेकाहारा में पुलिस ने भर्ती कराया है। माना में हुए सड़क हादसे में तीनों युवक पचपेड़ी नाका के रहने वाले है। जिसमें मृतक गौरव सिंह बीबीए की पढाई कर रहा था और दूसरा मृतक हर्ष जायसवाल सीए की पढाई कर रहा था और घायल नागेश्वर साहू नेट की तैयारी कर रहा था।