spot_img

राजधानी में युवतियों से लूट, पुलिस ने शिकायत लेकर शुरू की जांच

HomeCHHATTISGARHराजधानी में युवतियों से लूट, पुलिस ने शिकायत लेकर शुरू की जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी रायपुर में हत्या, चाकूबाजी व लूट (LOOT) की घटना आम हो गई है।

भैयाजी ये भी देखे : WTC प्वाइंट्स टेबल में हो गया उलटफेर, पाकिस्तान पहुंचा नंबर एक पर

राजधानी रायपुर में रविवार को दो युवतियों से मोबाइल लूट (LOOT) होने की घटना सामने आई है। युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटना माना थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। माना पुलिस के अनुसार आंगनबाड़ी के पास माना कैम्प निवासी प्रार्थिया ने थाने में शिकायत​ शिकायत दर्ज कराई है​ कि वह शाम करीब 5 बजे अपनी एक्टिवा में माना मोड़ मंदिर के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रही थी। तभी तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उससे मोबाइल मांगा और भाग गए। इसी तरह माना मोड़ में दूसरे प्रार्थीया से आरोपी मोबाइल लूटकर (LOOT) फरार हो गए। पुलिस ने दोनो मामलों में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।